
MP: इंदौर में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
MP: एक बार फिर मध्य प्रदेश के इंदौर से ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सरकार पर विपक्ष को हमला बोलने का मौका दे दिया है। रविवार को बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में भीड़ ने एक युवक की पिटाई कर दी। लिखित शिकायत में युवक की ओर से बताया गया है कि भीड़ ने पहले उससे उसकी जाति पूछी फिर उसके बाद मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक चूड़ी बेचने का काम करता था। पॉक्सो एक्ट के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश (MP) बाणगंगा क्षेत्र की न्यू गोविंद नगर बस्ती का मामला है। इसी बस्ती के निवासी एक युवती की शिकायत पर युवक पर पॉस्को एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी क्षेत्र के 3 लोगों पर इसी मामले में कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था।
पुलिस के मुताबिक युवक ने अपना नाम तस्लीम बताया है। वहीं अब राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में दावा करते हुए कहा है कि हिंदू नाम रखकर युवक चूड़ियां बेच रहा था और उसके पास से दो आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसे सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए।
उधर, सरकार पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में मुसलमान युवक के साथ मॉब लिंचिंग करवाई जाती है।
Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त, 24 घंटे में आएं 48 नए मरीज