Politics

एमपी के सीएम ने बांधे प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल, कहा- पीएम हैं ‘मैन ऑफ आईडियाज’

मुख्यमंत्री शिवराज ने 'द डिलीवर्र' नाम से लिखे एक लेख में कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर में एकता यात्रा में उनकी संवेदनशीलता देखी थी। तो लाल चौक पर तिरंगा ना लहरा पाने की वजह से उनकी आंखों में आंसू और दिल में कसक देखी थी।

नई दिल्ली : एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने अपने एक ताजा लेख में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे नही थक रहें है। जहां शिवराज सिंह ने पीएम मोदी को ‘मैन ऑफ आइडियाज’ कहा है। वहीं, इस लेख में प्रधानमंत्री को ऊपर से कठोर दिखने वाला और अंदर से संवेदनशील बताया हैं। हांलाकी पार्टी संगठन में दोनों नेता साथ में रह चुके है। इसीलिए शिवराज सिंह ने संगठन में किए कामों को याद करने के साथ-साथ पीएम मोदी की खूब तारीफ की।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ‘द डिलीवर्र’ नाम से लिखे एक लेख में कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर में एकता यात्रा में उनकी संवेदनशीलता देखी थी। तो लाल चौक पर तिरंगा ना लहरा पाने की वजह से उनकी आंखों में आंसू और दिल में कसक देखी थी। साथ ही गुजरात में भूकंप के सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाला भुज जिसका पुनर्निर्माण कर वह नायक के रूप में प्रस्तुत हुए।

मुख्यमंत्री ने ये भी लिखा कि सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के साथ-साथ सूखे खेतों और लोगों की प्यास बुझाने के उनके जज्बे को मैंने देखा है। मोदी जा प्रधानमंत्री बनने के बाद अब वह देश को समृद्ध, शक्तिशाली और स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में खड़ा करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। निरंतर विकास के लिए उन्होने सस्ता राशन, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना जैसी योजनाएं शुरू की हैं।

सीएम ने आगे लिखा कि देश के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि बीमा योजना, कृषि अधोसंरचना और समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड खरीदी जैसी योजनाओं पर काम कर रहें है। शिवराज सिंह ने लेख में यह भी लिखा कि पीएम मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक, कश्मीर से धारा 370 हटाने, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्माण जैसे साहसिक फैसले से ही कार्य संपन्न हो सके हैं।

सीएम ने पीएम मोदी की मेक इन इंडिया, लोकल फॉर वोकल और आत्मनिर्भर भारत की भी चर्चा की और स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जन अभियानों के बारे में भी चर्चा की। इस आर्टिकल के बारे में सीएम शिवराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी एक ट्वीट किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में होमगॉर्ड्स के पदों पर हो सकती है भारी भर्ती, यहां जानें पूरा मामला

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: