![](/wp-content/uploads/2021/08/mamata_banerjee_1623669877.jpg)
चुनाव हिंसा पर ममता सरकार पर गिरी गाज, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश
बीजेपी का इंतजार हुआ अब खत्म। कलकत्ता हाईकोर्ट के द्वारा पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के चलते इस पर जांच बैठाने की दी इजाजत।
नई दिल्ली : कलकत्ता हाईकोर्ट के द्वारा पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के चलते इस पर जांच बैठाने की बात की है। जिस पर बीजेपी भी लंबे समय से जांच की मांग कर रही थी। इसको लेकर बीजेपी ने खुशी जाहिर की है तो, वही दूसरी तरफ ममता सरकार इससे खासा नाराज चल रही हैं।
इसको लेकर ममता बनर्जी ने अपना रोष प्रकट करते हुए और सरकार को चुनौती देते हुए इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाने की बात कही है। ममता बनर्जी के द्वारा हुए चुनाव में नतीजे जिस तरह से अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया गया और हिंसा भड़काई गई। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की गई, महिलाओं के साथ मारपीट की गई, जिसके चलते बीजेपी ने इस पर कार्रवाई की मांग की जिस पर कोलकाता हाईकोर्ट ने जांच कमेटी बैठाई है।
जहां टीएमसीटीएमसी नेता सौगत राय ने इसे राज्य के अधिकार का उल्लंघन बताया तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर समेत बीजेपी के कई नेताओं ने इसका स्वागत किया साथ ही बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि लोकतंत्र मे अराजकता की कोई जगह नही है। कलकत्ता हाईकोर्ट की टिप्पणीको संज्ञान मे लेते हुए ममता बनर्जी को अस पर आत्मचिंतन करना चाहिए।
हाई कोर्ट के आदेश पर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम उच्च न्यालाय के आदेश का स्वागत करते हैं। ममता बनर्जी सरकार निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद राज्य सरकार के संरक्षण में हिंसा हुई थी।
उच्च न्यायालय के आदेश ने सरकार को एक्सपोज कर दिया है।’ इसके अलावा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम फैसले का स्वागत करते हैं। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी विचारधारा को फैलाने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी हिंसा की अनुमति नहीं है। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
एक तरफ बीजेपी ने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है तो टीएमसी ने नाखुशी जाहिर की है। टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा, ‘मैं इस फैसले से नाखुश हूं। यदि राज्य के कानून-व्यवस्था के किसी भी मामले में सीबीआई जांच करने आती है तो फिर यह राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में दखल होगा।
यह भी पढ़ें: हरियाणा : पंचकूला स्थित मां मनसा देवी के मंदिर में शॉर्ट्स पहन कर आने पर लगा प्रतिबंध