
मौसम विभाग ने 27 जिलों में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है, यहां जानें आपके शहर का हाल !
भोपाल : राज्य में पिछले दो दिनों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। एक तरफ जंहा लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है तो वंही दूसरी ओर कुछ लोग बारिश से परेशान हैं। इसी के साथ मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है। राज्य के तीन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। तो वंही 24 जिलों में भी बारिश देखने को मिलेगी।
मध्य प्रदेश में अगस्त के शुरुआती कुछ दिनों से जारी लगातार बारिश के बीच 3-4 दिन का ठहराव रहा, तो लोगो को लगा कि अब बरसात ने अपना रुख मोड़ लिया है दूसरी ओर लेकिन बरसात ने फिर से दस्तक दे दी है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ दिनों में इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद और शहडोल संभाग के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हुई. वहीं सागर, रीवा, ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने अब चेतावनी जाहिर करते हुए बताया कि बैतूल, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में अगले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश होगी.
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, राजगढ़, सीहोर, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, हरदा, धार और देवास में भी अगले कुछ दिनों तक जमकर पानी बरसेगा.