Politics

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने किया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2.0 का शुभारंभ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकरण ने आज आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव राजेश भूषण ने भारत PMJAY अभियान में सम्मिलित सदस्यों को शुभकामनाएं दी तथा 2 करोड़ इलाजों से आगे जाने का प्रयोजन रखा।

नई दिल्ली : बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा आरोग्य धारा 2.0 की शुरुआत की गई। स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रहने वाले रामधनी जो 2 करोड़ वें लाभार्थी से बात की हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने योजना के बारे में उनके व्यवहार जाना तथा उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकरण ने आज आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव राजेश भूषण ने भारत PMJAY अभियान में सम्मिलित सदस्यों को शुभकामनाएं दी तथा 2 करोड़ इलाजों से आगे जाने का प्रयोजन रखा। NHA के डिप्टी CEO विपुल अग्रवाल द्वारा विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विकास की संख्या साझा की।

प्रधानमंत्री मोदी के भारत को स्वस्थ भारत बनाने के सपने को NHA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.एस.शर्मा ने मिलकर साकार करने एवम् जल्द ही फ्री इलाज के आंकड़े को 3 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा। विपुल अग्रवाल ने कहा कि लाभार्थी पहचान के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान का जल्द ही दूसरा चरण की शुरूआत करने का प्लान है जिसके अंतर्गत 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को जोड़ने का प्रयोजन किया गया है।

इसकी सूचना स्वास्थ्य मंत्री तथा NHA की तरफ से ट्विटर के माध्यम से दी गई थी। इसमें लिखा गया है कि देश की गरीब जनता को फ्री उपचार देने के लिए पीएम मोदी की ‘आयुष्मान भारत योजना’ से 2 करोड़ से ज्यादा लोग लाभ पा जा रहे हैं। बता दें कि आज 2 करोड़ मुफ्त उपचार दिलाने का आयुष्मान भारत PMJAY ने लक्ष्य पा लिया है।

यह भी पढ़ें: अमेज़न ने भारतीय धन प्रबंधन सेवा का किया समर्थन स्मॉलकेस द्वारा $40 मिलियन के दौर में लिया हिस्सा

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: