Madhya Pradesh: 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश, जारी हुआ आदेश
Madhya Pradesh: 15 नवंबर को मध्यप्रदेश में बिरसा मुंडा जयंती पर छुट्टी रहेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार की शाम इसे लेकर अधिसूचना जारी की।
बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) बिरसा मुंडा जयंती पर पहले सरकार ने ऐच्छिक अवकाश घोषित किया था। परंतु सार्वजनिक अवकाश न होने पर आदिवासी दिवस पर कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा हमला बोला था सीएम शिवराज ने इसके बाद इस बात का ऐलान किया था कि बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर को राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सीएम शिवराज ने बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने का भी घोषणा की।
बता दें कि आदिवासी दिवस यानी 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित न किए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार पर हमला बोला था और इस बात को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी सदन में बहस भी हुई थी। इसके बाद सीएम शिवराज ने सदन में इस बात का ऐलान किया था कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा और प्रदेश में इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सीएम ने ये भी कहा था कि पूरे प्रदेश में जनजातीय संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्यों, रोजगार और अर्थव्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इसलिए गर्माया था मुद्दा
बता दें कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद पहली बार विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की शुरुआत की गई थी। लेकिन 9 अगस्त को जब शिवराज सरकार सत्ता में लौटी तो पिछले साल तो सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। परंतु आदिवासी दिवस इस साल को सार्वजनिक अवकाश की लिस्ट से हटा दिया गया था। प्रदेश सरकार पर जिसे लेकर कमलनाथ ने आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया था। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि उनकी सरकार ने आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था मगर बीजेपी की शिवराज सरकार ने इस पर रोक लगा दी। वहीं इसके जवाब में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर आदिवासियों के नाम पर सियासत करने के आरोप लगाए थे और बिरसा मुंडा की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी।
Madhya Pradesh: पिछले साल के मुकाबले 7 लाख एडमिशन कम हुए