संसद के हंगामे पर पीयूष गोयल का पलटवार, विपक्ष पर कार्रवाई की उठाई मांग
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में विपक्ष को घेरते हुए कहा कि इस हंगामे के चलते विपक्ष ने भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
नई दिल्ली : इस मानसून सत्र में संसद में हंगामे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरता है तो सरकार विपक्ष को, क्योंकि सरकार का कहना है कि जिस तरह से विपक्ष ने संसद में हंगामा किया ये अभद्रतापूर्ण था और इस तरह से किसी भी मुद्दे पर बात नहीं हो सकती। जिस पर विपक्ष कहना था कि जब तक कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाएगा तब तक कोई बात नहीं होगी। जिसके चलते संसद की कार्रवाई को कुछ दिनों के लिए स्थगित करना पड़ा था।
कांग्रेस के उसी व्यवहार को लेकर अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि इस हंगामे के चलते विपक्ष ने भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में 70 साल से मंत्रियों का परिचय कराने की परंपरा चली आ रही है। जिसे विपक्ष के हंगामे के चलते नहीं निभाया जा सका।
साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद और इसके स्तंभ को अपनी प्रतिस्पर्धी राजनीति के चलते नष्ट कर दिया है। जिसके कारण हमने कार्रवाई की मांग की है और साथ ही उन्होंने केरल विधानसभा मामले में करें फैसले और शक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आभार भी प्रकट किया है।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर चिराग ने पिता को किया याद, सभी युवाओं से की ये अपील !