![भाजपा विरोध में विपक्ष के जमघट में ममता बनर्जी भी हुई शामिल](/wp-content/uploads/2021/08/भाजपा-विरोध-में-विपक्ष-के-जमघट-में-ममता-बनर्जी-भी-हुई-शामिल.jpg)
भाजपा विरोध में विपक्ष के जमघट में ममता बनर्जी भी हुई शामिल
कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अभी ममता बनर्जी के द्वारा किसी भी प्रकार की हामी नहीं भरी गई थी। लेकिन अब इस पर ममता तैयार है। यह बात पश्चिम बंगाल में छपने वाले वहां के संपादकीय 'जागो बंग्ला' में इस बात की जानकारी देते हुए पुष्टि की गई।
नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी को हराने को लेकर पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है और उसको लेकर पूरे विपक्ष ने मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा हेतु कई बैठकें भी की है जिनका संचालन कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने किया। अब पूरा विपक्ष एकजुट होकर साथ मिलकर एक रणनीति तैयार करने की बात कर रहा है। जिसको लेकर अभी टीएमसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो अभी तक कांग्रेस को समर्थन देने के सवाल पर कोई जवाब नहीं देती थी अब वो भी विपक्ष के इस जमघट में शुमार हो चुकी है।
कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अभी ममता बनर्जी के द्वारा किसी भी प्रकार की हामी नहीं भरी गई थी। लेकिन अब इस पर ममता तैयार है। यह बात पश्चिम बंगाल में छपने वाले वहां के संपादकीय ‘जागो बंग्ला‘ में इस बात की जानकारी देते हुए पुष्टि की गई। जिसमें कहा गया कि हम कांग्रेस के अलावा किसी अन्य गठबंधन के बारे में कभी बात नहीं कर रहे हैं। इस बार तीसरे विकल्प के बजाय विपक्ष का सीधा एकमात्र उद्देश्य वैकल्पिक गठबंधन होना चाहिए।
साथ ही कांग्रेस के समर्थन में ममता ने कहा कि हमें यहां पहचानने की जरुरत है कि कांग्रेस चुनाव क्यों नहीं लड़ पाई? इसके लिए हमें क्या करना चाहिए? साथ ही ममता ने कहा कि हमें देश के हित में गैर भाजपा, लोकतांत्रिक और धर्म निरपेक्ष दलों की एकता के पक्ष में हैं।
कांग्रेस के साथ एकजुट होकर भाजपा को एक किनारे करने की कांग्रेस की सारी रणनीति के साथ ही ममता ने कांग्रेस को भी नहीं छोड़ा और तंज कसते हुए कहा कि जब बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहा था और पार्टियों ने हमसे डटकर मुकाबला किया तो इनमें कई पार्टियों की गाड़ी अलग-अलग चुनाव लड़कर शून्य पर रुकी।
यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सिंह रावत का RJD पर वार, लालू यादव को बताया इंटरनेट मीडिया का कलाकार