Madhya Pradesh: 18 अगस्त तक गर्मी से राहत नहीं, भोपाल को करना पड़ेगा इंतजार
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में बरसात के बाद अब उमसभरी गर्मी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। बादल साफ होते ही सूरज की तपिश ने पसीने छुड़ाना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर में बारिश हुई, लेकिन भोपाल में दिन का पारा उछलने से गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले 24 घंटों के दौरान इंदौर, भोपाल, सागर ग्वालियर, और जबलपुर समेत 10 संभागों में गरज-चमक के साथ बरसात की आशंका है। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी 18 अगस्त तक एमपी में इसी तरह मौसम रहेगा। कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं, वहीं 19 अगस्त के बाद ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बंगाल की खाड़ी में 19 को सिस्टम एक्टिव होगा
वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 17 अगस्त से एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी में आएगा। 19 अगस्त से इसके एक्टिव होते ही जबलपुर और इंदौर, होशंगाबाद में 2 दिन तेज बरसात होने की आशंका है। इसके बाद 21 अगस्त से ग्वालियर-चंबल से एक सिस्टम आएगा।
बुंदेलखंड में जमकर बरसात होगी। भोपाल में 18 से 22 अगस्त के बीच हल्की बारिश रहेगी। उज्जैन में भी हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन इंदौर में 2 दिन काफी पानी गिरने की संभावना है।
यहां बरसात का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक होशंगाबाद, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, सागर, उज्जैन और चंबल संभागों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।
इसके अलावा बाकी जगहों में आसमान साफ रहने की संभावना है। अगले 48 घंटे तक मौसम में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा।
12 से 13 जिले में रेड अलर्ट
एमपी में बीते 3 दिन से मानसूनी गतिविधियां कम होने का असर अब दिखने लगा है। जून में रिकॉर्ड बरसात होने के बाद भी राज्य में बरसात का कोटा सामान्य ही है। अब तक 23 इंच बारिश होनी चाहिए थी, जबकि करीब 26 इंच पानी गिर चुका है। यह सामान्य से करीब 6% ज्यादा है। राज्य में अब 13 जिले रेड जोन में आ गए हैं।
Madhya Pradesh: उज्जैन के महाकाल मंदिर में VIP प्रवेश को लेकर हुआ हंगामा