राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट अनलॉक, अन्य नेताओं के भी हुए
राहुल गांधी के लिए राहत भरी खबर है कि एक हफ्ते के बाद अब उनका एकाउंट अनलॉक कर दिया गया है। इस बात की जानकारी पार्टी के पदाधिकारियों ने दी।
नई दिल्ली : कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के ट्विटर एकाउंट को ट्विटर द्वारा बंद करने के साथ ही कॉन्ग्रेस पार्टी के बाकी अन्य 23 नेताओं के भी ट्विटर एकाउंट को लॉक कर दिया गया था। जिस पर कॉन्ग्रेस पार्टी के द्वारा हंगामा करते हुए सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया गया और ट्विटर पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया गया। जिसके बाद ट्विटर ने इस आरोप का जवाब देते हुए साफ किया कि पक्षपात के चलते नहीं बल्कि राहुल गांधी के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने के चलते उन पर यह कार्यवाही हुई है।
राहुल गांधी का एकाउंट बंद करने को लेकर ट्विटर के इस कदम का कारण यह था कि हाल ही में एक नौ वर्षीय बच्ची के हत्या के मामले में सरकार को घेरने की कोशिश में राहुल गांधी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने लड़की के माता पिता और उसके परिवार की पहचान उजागर कर दी। जिसके चलते राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट बंद कर दिया गया।
पर अब राहुल गांधी के लिए राहत भरी खबर है कि एक हफ्ते के बाद अब उनका एकाउंट अनलॉक कर दिया गया है जिसकी जानकारी पार्टी के पदाधिकारियों ने दी। साथ ही आपको बता दे कि ट्विटर की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए और आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि ट्विटर वास्तव में उद्देश्यपूर्ण मंच नहीं है, यह एक पक्षपातपूर्ण मंच है।
यह भी पढ़ें: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने कसी कमर