
Madhya Pradesh : एकांउटर के बाद 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने 8 लाख रुपये के एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। बुधवार को राज्य गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि मंगलवार को बिरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ।
इस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए नक्सली की पहचान संदीप कुंजाम उर्फ लक्खू के रूप में हुई है। उस पर एमपी में 3 लाख और छत्तीसगढ़ में 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार आपरेशन चला रही है और उसे कामयाबी भी मिल रही है।
बता दें कि पिछले महीने में एमपी पुलिस ने नक्सलियों को हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान की आपूर्ति करने के आरोप में और 2 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया था। एक अधिकारी ने इस मुठभेड़ की सूचना दी और बताया कि इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर और हथियार व कारतूस बरामद किए थे। इससे पहले पुलिस ने 7 जुलाई को बालाघाट में 8 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नक्सलियों को सप्लाई किए जाने वाले गोला-बारूद, विस्फोटक और अन्य चीजे बरामद किए थे।
3 राज्यों से 8 को गिरफ्तार किया था
पुलिस ने जानकारी दी कि इससे पहले 7 जुलाई को पुलिस ने नक्सलियों को सामान की आपूर्ति करने के आरोप में एमपी, महाराष्ट्र और राजस्थान से 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से मैगजीन, AK-47 राइफल, जिलेटिन की 8 छड़े, एक LED टॉर्च, एयर पंप, कपड़े, तंबू और अन्य सामान जब्त किये गए है।
Madhya Pradesh: 27% OBC आरक्षण पर HC का स्टे बरकरार, सरकार के खिलाफ हंगामा