Madhya Pradesh में इतने प्रतिशत आबादी को लगी वैक्सीन की पहली डोज
Madhya Pradesh: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है।
बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 53 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।
हालांकि दूसरी खुराक लेने वाले लोगों की संख्या में बड़ा अंतर देखने को भी मिल रहा है। राज्य में अभी तक सिर्फ 10 प्रतिशत आबादी ने ही कोरोना टीके की दूसरी खुराक दी गई है।
43 प्रतिशत का अंतर
मध्यप्रदेश में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले लोगों और दूसरी डोज लेने वाले लोगों में 43 प्रतिशत का अंतर देखने को मिलेगा। प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 93 लाख आबादी को कोरोना टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
वहीं दूसरी खुराक लेने वाले लोगों का आंकड़ा 57 लाख है। यही वजह है कि अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज को ज्यादा से ज्यादा लगाने पर फोकस कर रहा है।
राज्य सरकार भी लोगों को दूसरी डोज के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने जा रही है जिससे इस 43 प्रतिशत के अंतर को कम किया जा सके।
एमपी पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी कर कहा था कि 28 जुलाई को प्रदेश में एक ही दिन में 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर इस बात की खुशी व्यक्त की थी। राज्य में इंदौर में सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है। इसके बाद भोपाल, जबलपुर में टीकाकरण हुआ।
Madhya Pradesh: मदद को आगे आए IPS अफसर, CM रिलीफ फंड में देंगे 1 दिन की सैलरी