
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद को बुलाया हाई टी पर, प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति रहें मौजूद
राष्ट्रपति की ओर से इस बैठक का आयोजन दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में किया गया। राष्ट्रपति द्वारा बुलाई गई यह बैठक खुद में काफी महत्वपूर्ण है।
नई दिल्ली : शनिवार यानी कल शाम 6 बजे देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद को हाई टी पर बुलाया। बता दें, राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहें थें।
इस अवसर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी पर उपस्थित थे। राष्ट्रपति की ओर से इस बैठक का आयोजन दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में किया गया। राष्ट्रपति द्वारा बुलाई गई यह बैठक खुद में काफी महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि मोदी सरकार में हुए मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार के बाद सभी को चाय पर बुलाया गया है।
राष्ट्रपति ने यह बैठक मोदी मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार के एक महीने बाद बुलाया है। बीते 7 जुलाई यानी कल प्रधानमंत्री मोदी 36 नए चेहरों को परिषद में शामिल किया और 7 कनिष्ठ मंत्रियों को स्वतंत्र या कैबिनेट भूमिकाओं में पदोन्नत किया। इस बैठक में राष्ट्रपति ने इन सभी को एक साथ बुलाया है। के लिए बता दें कि इससे पहले भी ऐसे आयोजन किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि इस बार का मॉनसून सत्र पेगासस और कृषि कानूनों की वजह से लगाताक स्थगित हो रहा हैं। मगर, सरकार इस हंगामे के बीच कई विधेयक को पारित कर चुकी हैं। मोदी मंत्रिमंडल की 10 अगस्त से 12 अगस्त तक मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में मंत्रालयों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा और लक्ष्य तय किया जाना है।
साथ ही सभी नए मंत्रियों को कार्य करते हुए एक महीना हो गया है और वह इश दौरन अपने द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा पेश करेंगे।
यह भी पढ़ें: विधानसभा अपने अधिकार छीने जाने के खिलाफ जाएगी सुप्रीम कोर्ट: रामनिवास गोयल