Madhya Pradesh: फर्जी आदेश के जरिए अवार्ड पाने वाले वर्मा की न्यायिक हिरासत बढ़ी
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में कोर्ट के फर्जी आदेश के जरिए IAS अवार्ड हासिल करने वाले संतोष वर्मा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार दोपहर बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्मा की जेल से पेशी हुई।
न्यायाधीश भूपेंद्र आर्य की कोर्ट में अभियोजन की तरफ से आरोपित की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के लिए आवेदन प्रस्तुत हुआ। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि केस में जांच फिलहाल चल रही है।
इस पर कोर्ट ने आरोपित को 13 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि संतोष वर्मा पर आरोप है कि उसने कोर्ट के फर्जी आदेश को सामान्य प्रशासन विभाग में प्रस्तुत कर IAS अवार्ड हासिल कर लिया।
फर्जी आदेश पर जिस न्यायालय की सील लगी थी उसी न्यायालय के न्यायाधीश ने वर्मा के खिलाफ MG रोड पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने वर्मा को हिरासत में लिया।
वहीं दूसरी पल्टन में रहने वाली 33 वर्षीय सपना शर्मा ने भोपाल SF में पदस्थ निखिल शर्मा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। मल्हारगंज थाना TI प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला रेडियो ट्रेनिंग सेंटर में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। दोनों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है।
निखिल गुरुवार को अपने बेटे से मिलने के लिए इंदौर महिला के घर आया था। महिला ने बेटे से नहीं मिलने दिया तो पति ने महिला के साथ मारपीट की और वह वापस चला गया।
इसके बाद सपना ने मल्हारगंज थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। हालांकि मामले में पुलिस को आरोपित बनाकर केस दर्ज कर लिया है।
Madhya Pradesh: इंदौर में जहरीली शराब से ही हुई मौतें,अब तक 6 लोगों ने दम तोड़ा