गोवा बीच पर नाबालिग लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म के बयान पर मुख्यमंत्री ने दी अपनी सफाई
मुख्यमंत्री ने अपने बयान पर सफाई देते हुए आज कहा की यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसके बारे में मेरे बयान को संदर्भ में बाहर कर दिया गया है। मैं खुद एक 14 साल की बेटी का पिता हूं और इस घटना से मैं बहुत दुखी और परेशान हूं।
नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म पर दिए बयान ने खासा हंगामा खड़ा कर रखा है। अपने इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में प्रमोद सावंत ने विधानसभा में कहा था कि “आखिर लड़कियां इतनी रात को बाहर बीच पर क्यों निकलती हैं। उनके माता-पिता को इस बात पर आत्ममंथन करने की जरूरत है।”
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के इस बयान से खासा हंगामा खड़ा हो गया जिसके चलते उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए आज कहा की यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसके बारे में मेरे बयान को संदर्भ में बाहर कर दिया गया है। मैं खुद एक 14 साल की बेटी का पिता हूं और इस घटना से मैं बहुत दुखी और परेशान हूं। इस घटना का दर्द असहनीय है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री सांवत ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं इस मामले में दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी हमारी सरकार के लिए हमारे नागरिक की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। गोवा पुलिस अच्छा काम करती है खास करके जब वह महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई मुद्दा हो गोवा पुलिस पहले ही इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 जुलाई को गोवा के बेनॉलिम बीच पर मौजूद दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक रेप हुआ जबकि उनके साथ मौजूद दो लड़कों के साथ मारपीट भी हुई इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है इनमें से एक सरकारी कर्मचारी है वहीं बुधवार को प्रमोद सावंत ने सदन में बयान दिया कि हम हमेशा पुलिस पर निशाना क्यों साधते है। आखिर हमारे बच्चे पूरी रात बीच पर क्या करते हैं? इस बात पर परिवार को आत्ममंथन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने महंगाई पर केंद्र को घेरा, सरकार कर रही अंधाधुध टैक्स वसूली