भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नड्डा के साथ BJP सांसदों की होगी बैठक, CM योगी भी होंगे शामिल
यूपी CM योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में यूपी बीजेपी सांसदों की बैठक में होंगे शामिल। सरकार के कामकाज का रखेंगे ब्यौरा।
नई दिल्ली। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक तेज हो चुकी है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए BJP ने भी अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार दिल्ली में पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा से BJP सांसद मुलाकात करेंगे। आज कल चलने वाली है इस बैठक मैं पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा करेगी।
गौरतलब है दिल्ली में होने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। वही इस बैठक में राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों के सभी भाजपा सांसदों को भाग लेने का आदेश दिया गया है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस बैठक में सभी सांसदों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचना और उनकी समस्याओं से अवगत रहने का आदेश दिया जाएगा। इसके अलावा सांसदों को अपने क्षेत्र के लोगों को राज्य और केंद्र सरकार दोनों द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराने के लिए भी कहा जा सकता है। वहीं, इस आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए 18 जुलाई को लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की समन्वय बैठक भी हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 में होने वाले हैं। वही बस 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य की सत्ता में वापसी की थी। यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में में भारतीय जनता पार्टी के 309, समाजवादी पार्टी के 49, कांग्रेस के 7 और बहुजन समाजवादी पार्टी के 18 विधायक हैं।
यह भी पढ़ें: एंटनी ब्लिंकन ने सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक