उत्तराखंड : मुख्यमंत्री धामी ने 1 अरब की योजनाओं का किया शिलान्यास
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में एक अरब की योजनाओं का शिलान्यास किया। राज्य के विकास के लिए नित नई योजनाओं का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिलान्यास कर रहे हैं । इसके अलावा उन्होंने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों के परिजनों को एक-एक लाख का चेक भी दिया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी । हालांकि, इस दौरान कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन भी हुआ।
सीएम बनने के बाद पहली बार पुष्कर सिंह धामी अपने शहर खटीमा पहुंचे थे । लोगों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुली जीप में सवार होकरअपने शहर भर में घूमे ।
इस दौरान, सैकड़ों बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया ।सभी धर्मों के लोगों ने धामी का अपने शहर में खुले दिल से स्वागत किया ।
ये भी पढ़े ;-उत्तराखंड में बढ़ी सख्ती, हरकी पैड़ी से 14 कांवड़ियों को पुलिस ने पकड़कर किया क्वारंटीन
आपको बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में कई दिनों की सियासी उठापटक के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य का सीएम बनाया गया था । उन्हें राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पद की शपथ दिलवाई थी । वे आगामी विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं ।