
Rajasthan: 3 करोड़ से अधिक टीका लगाने वाला राजस्थान बना देश का चौथा राज्य
Rajasthan: राजस्थान तीन करोड़ से अधिक टीके की खुराक लगाने वाला राज्य देश का चौथा राज्य बन गया है । इससे पहले उत्तरप्रदेश, महाराष्ट और गुजरात में 3 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है ।
राजस्थान (Rajasthan) में अब तक 3 करोड़ 82 हजार 297 लोगों के टीके की खुराक दी जा चुकी है । इनमें 2 करोड़ 38 लाख 64 हजार 10 लोगों के पहली डोज और 62 लाख 18 हजार 287 लोगों के दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में कोविशील्ड का खराबा माइनस 1.9 और कोवेक्सीन का खराबा माइनस 2.14 प्रतिशत है।
प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राजस्थान में कोई टीके की खुराक बर्बाद नहीं हुई है,बल्कि 13 जुलाई तक 2.46 लाख वैक्सीन डोज अतिरिक्त लगाई गई है।
यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है,जिन्होंने वैक्सीन बर्बादी के झूठे आरोप लगाकर हमारे हेल्थ वर्कर्स का मनोबल गिराया है । टीका वायल में कई बार 10 की जगह 11 डोज आती है। सावधानिपूर्वक टीकाकरण से इस अतिरिक्त डोज का भी इस्तेमाल किया जाता है ।
इसके कारण वैक्सीन वेस्टेज नेगेटिव यानी शून्य से कम है । जानकारी के अभाव में विपक्षी नेताओं ने नेगेटिव वेस्टेज का मजाक उड़ाया था ।
स्वास्थ्य विभाग के परियोजना निदेशक डॉ.रघुराज सिंह ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को स्वस्थ्य मंत्रालय से कुल प्राप्त टीके की स्टॉक ओवर हो जाने के कारण शनिवार को अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोविड टीकाकरण का कार्य नया स्टॉक मिलने तक बाधित रहने की संभावना है ।
उन्होंने बताया कि वैसीनेशन के मामले में मई तक राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर था । मगर जून और जुलाई में टीके का स्टॉक कम मिलने के कारण राज्य धीरे-धीरे पीछे हो गया और चौथे नंबर पर आ गया ।