कन्या सुमंगला योजना : बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए ये योजना है खास, जानें यहां
कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत राज्य की बेटियों के भविष्य को उज्जवल और बेहतर बनाने के लिए की गयी है। इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई तक का पूरा खर्च सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में दिया जायेगा। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बालिकाओ को 15000 रूपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी और बालिकाओ को दी जाने वाली यह धनराशि 6 समान किस्तों में दी जाएगी। कन्या सुमंगला योजना 2020 के अनुसार कन्याओ के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख रूपये या इससे कम होनी चाहिए।
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता
- पहली किस्त – कन्या के 1 अप्रैल 2019 या फिर कन्या के जन्म होने पर दी जाएगी
- कन्या सुमंगला योजना के तहत कन्या के लिए आवेदन जन्म से लेकर 6 महीने के अंदर करना होगा जिसके बाद 2000 रूपये की धनराशि दी जाएगी।
- दूसरी किस्त – कन्या के के साल तक होने वाले सभी टीकाकरण के बाद 1000 रूपये की धनराशि दी जाएगी।
- तीसरी किस्त– जब कन्या कक्षा 1 में प्रवेश लेगी उसके बाद 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |
- चौथी किस्त – जब कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेगी उसके उपरांत 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |
- पांचवी किस्त – कन्या के कक्षा 9 में प्रवेश लेने के बाद 3000 रूपये की धनराशि की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- छठी किस्त –कन्या के कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके उसी वर्ष चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान स्नातक या किसी डिग्री या फिर कम से
- कम दो साल के डिप्लोमा कक्षाओं में प्रवेश लेने पर 5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
कन्या सुमंगला योजना आवेदन कैसे करे ?
MKSY (मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना) के अंतर्गत एक परिवार में अधिकतम 2 लड़कियों को ही इस योजना का पात्र माना जायेगा | अगर उत्तर प्रदेश के किसी परिवार ने किसी अनाथ कन्या को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक सन्तानो और गोद ली गयी सन्तानो को सम्मिलित करते हुए अधिकतम 2 लड़किया इस योजना की लाभ पा सकेंगी।
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख या उससे कम होनी चाहिए।राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह कन्या सुमंगला योजना की Offical Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठा सकते है। कन्या सुमंगला योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php पर विजिट कर सकते हैं.
कन्या सुमंगला योजना के लाभ के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट-साइज फोटो
- मोबाइल नंबर (जो हमेशा ऑन रहे)
- अधिवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल
- अगर बेटी को गोद लिया है तो उसे गोद लेने का प्रमाण पत्र
- अभिभावक पहचान पत्र
- निवास पता प्रूफ