
संसद सत्र के दौरान दिल्ली आएंगी ममता बनर्जी, पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात
से कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता की विपक्ष के नेताओं से मुलाकात 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के मद्देनजर होगी।
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली आने का ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद वह पहली बार दिल्ली आएंगी। उनकी यात्रा संसद के मानसून सत्र के दौरान होगी। दिल्ली आकर ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी। इसके अलावा ममता कई विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।
खबरों के मुताबिक ममता 25 जुलाई को दिल्ली आ सकती हैं। इस दौरान कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कुछ अन्य विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।
पश्चिम बंगाल में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी की पार्टी पहले से अधिक मजबूत हो गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता की विपक्ष के नेताओं से मुलाकात 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के मद्देनजर होगी। बता दें कि संसद सत्र में जमकर मोदी सरकार को निशाना बनाया जाएगा। जहां विपक्षी कांग्रेस द्वारा कोविड-19 से निपटने और मूल्य वृद्धि सहित कई मुद्दों पर सरकार को निशाना बनाने की उम्मीद है।
वहीं केजरीवाल सरकार कोविड से जुड़ी आवश्यक चीजों के लिए सरकार पर सवाल उठा सकता है। कोविड महामारी की वजह से संसद सत्र से पहले विपक्ष का हर साल होने वाला रणनीति सत्र इस बार नहीं हुआ है। बता दें कि आज नंदीग्राम चुनाव के नतीजे वाली ममता की याचिका पर जस्टिस शम्पा सरकार ने सुनवाई की। इस दौरान मुख्यमंत्री ममजा बनर्जी ऑनलाइन मौजूद थी। अदालत ने कहा कि चुनाव आयोग और रिटर्निंग ऑफिसर को भी नोटिस भेजा जाना चाहिए। मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार पर ट्वीट कर राहुल निकाल रहे अपनी भड़ास, कहा- पलभर में सब मिटाया