![](/wp-content/uploads/2021/07/12_07_2021-jagannath_ji_25-720x470.jpg)
MP: तीन स्थानों पर निकलेगी सांकेतिक रथ यात्रा, 8 से 10 श्रद्धालु खींचेंगे प्रभु का रथ
MP: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हर साल की तरह इस साल भी भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकालने की तैयारी तेज हो गई है । हालांकि कोरोना संक्रमण की स्थित के मद्देनजर इस बार भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों में सीमित श्रद्धालुओं की मौजूदगी में सांकेतिक रथयात्रा निकालने की तैयारियां की गई हैं।
मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल में तीन प्रमुख जगहों पर जगन्नाथ यात्राएं निकलेंगी। यात्रा के लिए सुबह आठ बजे से कृष्ण मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर चल रहा है। श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
पटेल नगर स्थित इस्कॉन में रथ को सजाकर तैयार रखा गया है। इस्कॉन मंदिर प्रांगण में शाम 4-5 बजे के बीच रथ यात्रा निकलेगी। सांकेतिक रथ यात्रा में लोगो की संख्या सीमित होगी । 8 से 10 श्रद्धालु प्रभु का रथ खींचेंगे।
इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी देवाशीष ने जानकारी दी कि हर साल की तरह इस बार जगन्नाथ यात्रा नहीं निकाली जा रही है। कोरोना के काराण मंदिर प्रांगण में ही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। परंपरागत तरीके से निभाने के लिए मंदिर प्रांगण में रथ खींच कर रखा जाएगा।
वहीं, बरखेड़ा स्थित इस्कॉन मंदिर में भी रथयात्रा की तैयारियां चल रही हैं। मंदिर के प्रमुख रसानंद दास ब्रह्मचारी ने बताया कि कोरोना के चलते भव्य रथयात्रा का आयोजन नहीं किया जा सकता।
हम प्रतीकात्मक रूप से दोपहर एक बजे से रथयात्रा निकालेंगे। इस दौरान मंदिर के श्री विग्रह राधा-गोविंद का विशेष श्रंगार किया जाएगा। भगवान जगन्नाथ, बलदेव व सुभद्रा को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे।
कोलार में स्थित शिव कालिका जगन्नाथ मंदिर से भी दूसरे साल बड़ी शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी। इसके अलावा कोलार के शिव कालिका जगन्नाथ मंदिर, साकेत नगर सहित शहर के अन्य कृष्ण मंदिरों में भी सांकेतिक रथ यात्राएं निकलेंगी।
यह भी पढ़ें: इन्दौर के अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए बढ़े 1500 बेड, शासन की तबादला नीति पर भी हुई चर्चा