![दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल](/wp-content/uploads/2021/07/दिल्ली-मुख्यमंत्री-अरविंद-केजरीवाल.jpg)
दिल्ली में कब लॉकडाउन लगेगा और कब क्या खुलेगा, इसे लेकर अब संशय की स्थिति नहीं रहेगी: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में कम हुए कोरोना के एक्टिव मामले। आम आदमी पार्टी सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम किया तैयार। डेल्टा प्लस वैरिएंट को रोकने के लिए सरकार उठाएगी हर जरुरी कदम।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केजरीवाल सरकार तैयारियों में जुट गयी है। वहीँ, दिल्ली में पिछले आठ दिन में कोरोना के नए मामलों में कमीं होती नज़र आ रही है। यहां एक्टिव केसों की संख्या एक हजार के आंकड़े से भी नीचे पहुंच गई है। इसके बावजूद दिल्ली सरकार बड़ी ही सजगता से कोई भी कदम उठा रही है।
ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा कि आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग की बैठक में ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ को पास किया गया है। कब लॉकडाउन लगेगा और कब क्या खुलेगा, इसे लेकर अब संशय की स्थिति नहीं रहेगी। इस बैठक में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर भी चर्चा हुई, इस वेरिएंट को हमें दिल्ली में फैलने से रोकना है जिसके लिए सरकार हर ज़रूरी कदम उठा रही है।’
आपको बता दें कि डीडीएमए बैठक की अध्यक्षता एलजी दिल्ली अनिल बैजल ने की। इस बैठक में उन्होंने राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा किया। इस बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ राजस्व मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अन्य मंत्रीगण भी मौजूद रहे।
आपको बता दें की बढ़ते समय के साथ साथ देश और देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का मामलों कमीं आती नज़र आ रही है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,393 नए मामले सामने आए हैं। जिसको मिलाकर इस असमय कोरोना के देश में कुल 4,58,727 एक्टिव मामलें हैं। वहीँ अब तक कोरोना के कुल 44,459 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: बिजली कटौती से डगमगा रहा उद्योग, रोज हो रही उत्पादन में कमी