
दिल्ली : प्रदेश के नए पुलिस आयुक्त होंगे बालाजी श्रीवास्तव , आज संभालेंगे कार्यभार
दिल्ली पुलिस में बुधवार को बड़ा बदलाव होगा। दिल्ली पुलिस के आयुक्त एसएन श्रीवास्तव बुधवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। फिलहाल मंगलवार को गृह मंत्रालय की ओर से एक आदेश जारी कर 1988 बैच के ips अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आपको बता दें अभी बालाजी श्रीवास्तव स्पेशल सीपी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं।
ऐसी अफवाहें उड़ रही थी कि मौजूदा सीपी एसएन श्रीवास्तव कार्यकाल बढ़ा दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं किया गया और एलजी की स्वीकृति के बाद मंगलवार को ही उनकी सेवानिवृत्ति का आदेश जारी कर दिया गया। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव को पिछले साल दिल्ली दंगों के दौरान सीपी का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया था । तभी से वह सीपी का काम देख रहे थे। आपको बता दें अभी एक माह पूर्व ही एसएन श्रीवास्तव को पूर्ण रूप से दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था।