
इन दिनों पंजाब में सियासी घमासान मचा हुआ है। आपको बता दें पंजाब में विधान सभा चुनाव अगले वर्ष हैं इसलिए सभी अपनी अपनी जुगत में लगे हैं। इसी क्रम में पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी में आम आदमी पार्टी अभी से ही जुट गई है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ का द्वारा करेंगे। लेकिन इससे पहले उन्होंने साफ़ किया कि आम आदमी पार्टी पंजाब चुनाव जितने के बाद पंजाब में भी दिल्ली की तरह ही बिजली मुफ्त देंगे।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के चंडीगढ़ दौरे से एक दिन पहले यह दावा किया कि पंजाब चुनाव जीतने के बाद दिल्ली की तरह ही हर पंजाब के हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। आप प्रवक्ता और दिल्ली विधायक राघव चड्ढा ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ में बिजली मुफ्त देने की घोषणा करेंगे। आपको बता दें उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब की महिलाएं महंगाई से बेहद नाखुश हैं।
आपको बता दें दिल्ली के चुनावों में केजरीवाल ने बिजली मुफ्त देने का ऐलान करके काफी वोट बटोरे थे , अब उनका पंजाब में यह चाल चलना कितना फायदेमंद होगा ये देखने बात है।