
कब होंगे बिहार पंचायत चुनाव ? आयोग ने दिए संकेत
बिहार में बीते कुछ महीनों पहले कोरोना वायरस संक्रमण के कारण काफी हालात बिगड़ गए थे जिसको देखते हुए चुनावों को रोक दिया गया था, लेकिन अब संक्रमण के हालात धीरे-धीरे सुधरने लगे हैं ,ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही बिहार में पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat elections ) कराए जा सकते हैं वहीं बिहार के अधिकतर विभागों में सामान्य कामकाज होना शुरू हो गया है। इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि आयोग आदमी दो-तीन महीने में पंचायत चुनाव करवा सकता है वहीं इसकी तैयारियां भी आयोग द्वारा शुरू की जा चुकी है।

ईवीएम जुटाने की तैयारियां सिरे से शुरू
जानकारी की माने तो बिहार में बाढ़ की आशंकाएं चल रही है ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग से समन्वय स्थापित करने की कवायद करते हुए पर्याप्त संख्या में ईवीएम जुटाने की तैयारियां भी नए सिरे से शुरू कर दी गई हैं। आयोग के सूत्रों और एक निजी चैनल में प्रकाशित जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने दूसरे राज्यों से M2 मॉडल की ईवीएम मंगाने का फैसला किया है इसके अलावा आयोग के पास अभी भी ईवीएम है.
यह भी पढ़े : पशुपति पारस बने एलजेपी के नए अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लगी मुहर
एम-2 मॉडल ईवीएम से होंगे पंचायत चुनाव
जानकारी सामने आई है कि राज्य निर्वाचन आयोग M3 मॉडल ईवीएम से चुनाव कराना चाहता था लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी राज्य आयोग को अनुमति प्रदान नहीं की ऐसे में बिहार निर्वाचन आयोग ने M2 मॉडल से चुनाव करवाने का निर्णय लिया है वही जब भी चुनाव होंगे M2 मॉडल से ही पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।