
उत्तराखंड : बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही शुरू, पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी बंद
बदरीनाथ हाईवे बिरही के समीप कोड़िया में बुधवार देर रात से बंद हाईवे गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे सुचारू हो गया है। रात 2 बजे यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आया और हाईवे बंद हो गया। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्टीय राजमार्ग लोहाघाट-पिथौरागढ़ के बीच भारतोली में बंद है। दूसरे दिन भी पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खुला है। यहां सैकड़ों वाहन फंसे हैं।

भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले हाईवे की मरम्मत का काम रुकने से आवाजाही ठप
भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले मलारी हाईवे के टूटे हिस्से को बनाने का काम तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो पाया। प्रशासन लगातार ग्रामीणों से वार्ता कर रहा है, लेकिन अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि ऋषिगंगा की आपदा से पहले ही उनका गांव खतरे की जद में आ गया था। अब गांव के नीचे से हाईवे के लिए जमीन कटेगी तो मकान धंस सकते हैं। इसलिए पहले गांव को विस्थापित किया जाए।
सोमवार सुबह हुई तेज बारिश में रैणी गांव के नीचे हाईवे का करीब 40 मीटर हिस्सा पूरी तरह से टूट गया था। अब यहां पर जमीन काटकर सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए रैणी गांव की जमीन काटनी पड़ रही है। साथ ही पंचायत भवन भी इसकी जद में आ रहा है।
ग्रामीणों से जमीन देने को लेकर प्रशासन तीन दिन से लगातार बैठक कर रहा है। लेकिन अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। इस संबंध में तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ का कहना है कि बातचीत का दौर जारी है। ग्रामीणों की सहमति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
बारिश से लुढ़का पारा, आज भी बारिश के आसार
राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में बुधवार को भी मौसम का बदला मिजाज देखने को मिला। तेज हवाओं के बीच बारिश की फुहारों से मौसम ठंडा होने से गर्मी से राहत रही। वहीं गुरुवार को भी बारिश के आसार हैं और मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
बुधवार को राजधानी दून व आसपास के इलाकों में वैसे तो बादल दिन भर छाए रहे। इससे लगा कि राजधानी में जबरदस्त बारिश होगी, लेकिन मौसम का मिजाज कुछ अलग ही रहा। राजधानी के बसंत विहार, प्रेमनगर, आईएसबीटी, माजरा, जोगीवाला, इंदिरानगर, बल्लीवाला, बल्लूपुर, जीएमएस रोड, तुनवाला नकरौंदा, समेत कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं रायपुर, राजपुर, जाखन, नेहरू कॉलोनी, बद्रीश कॉलोनी, डालनवाला, लक्ष्मी रोड, धर्मपुर, प्रगति विहार, डिफेंस कॉलोनी, ओल्ड नेहरू कॉलोनी, घंटाघर, सहारनपुर चौक, अग्रसेन चौक, ईसी रोड, जैसे इलाके सूखे रहे। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल व चंपावत जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।