
शादीशुदा महिला से चलती ट्रेन में रचाई शादी, तस्वीरें वायरल
बिहार : सोशल मीडिया पर लोग इतना ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं कि आए दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर वायरल होता देखा जाता है, कई बार ऐसी चीजें भी वायरल हो जाती है जो खबरों की सुर्खियां बन के सामने आती है। आपको बता दें कि एक और ऐसा मामला काफी तेजी से वायरल हो रहा है दरअसल कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें युवक शादीशुदा महिला से शादी रचाते दिख रहा है।

जानकारी की मानें तो यह पूरा मामला बिहार का है जहां एक जोड़े ने बेहद अनोखी तरह से शादी करी आपने पहले कई बार शादियों को लेकर अनोखी तस्वीरें देखी होंगी लेकिन ऐसा कभी नहीं सुना होगा कि किसी ने ट्रेन में शादी की, सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रेमी जोड़े ने अनोखे अंदाज में चलती ट्रेन में शादी की जिसकी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल होने लगी।
यह भी पढ़े : बिहार के हाजीपुर में दिनदहाड़े 1.19 करोड़ रुपए बैंक से लूट के फरार लुटेरे
दरअसल, बिहार में एक युवक ने चलती ट्रेन के टॉयलेट के सामने पहले से ही शादीशुदा महिला से शादी कर ली है. खबरों के मुताबिक, अनु कुमारी नाम की युवती और आशु कुमार नाम के युवक ने ये शादी रचायी है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन लड़की का परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था जिसके बाद लड़की की शादी किरणपुर गांव के रहने वाले एक युवक से करा दी गई थी. शादी के बाद लड़की अपने ससुराल से भाग गई और ट्रेन में युवक से शादी कर ली।