
दिल्ली में कोरोना के 600 से कम मामले आए सामने, देखें पूरी रिपोर्ट
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 10000 से कम हो गई है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 2 महीने में यह सबसे कम आंकड़े हैं वहीं दिल्ली में संक्रमण कादर गिरता जा रहा है परिणाम यह है कि दिल्ली जल्द अनलॉक होने के हालातों पर दिख रही है दिल्ली में पहले से अस्पतालों के हाल भी बेहतर है। वहीं अगर 24 घंटों के कोरोना संक्रमित मरीजों की बात की जाए तो नए केसों की संख्या 600 से कम हो गई है स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में आज यानी बुधवार को कोरोना के 576 नए मामले सामने आए हैं।

आपको बता दें कि बीते 17 मार्च को दिल्ली में 536 मामले दर्ज किए गए थे जिसके बाद आज या नहीं 2 जून को 600 से कम मामले दर्ज किए गए हैं हालांकि पिछले 24 घंटों में 103 लोगों की मौतें भी हुई है इस दौरान 1287 लोग ठीक हो गए हैं कल मंगलवार को दिल्ली में 623 नए मामले दर्ज किए गए थे.
यह भी पढ़े : दिल्ली : नई आबकारी नीति पर दिख रही सियासी हलचल, क्या है मामला?
31 मार्च के बाद सबसे कम एक्टिव केस
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन संक्रमण दर 1% कम दर्ज हुई है. संक्रमण दर घटकर अब 0.78% पर दर्ज हुई है और यह दर 18 मार्च के बाद से सबसे कम है तब संक्रमण दर 0.76 फीसदी थी.राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 9,364 रह गई है. यह संख्या 31 मार्च के बाद सबसे कम है. 31 मार्च को संख्या 8,838 थी. होम आइसोलेशन में अभी 4,531 मरीज हैं