
हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछे सवाल ‘जब वैक्सीन नहीं तो सेंटर क्यों शुरू किए?
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई चीजों की किल्लत देखने को मिली थी जिसके बाद अब राजधानी में वैक्सीन की किल्लत देखने को मिल रही है हालांकि सरकार द्वारा बताया जा रहा है कि जल्द Sputnik v vaccine दिल्ली सरकार को मिलने वाली है वहीं दिल्ली सरकार द्वारा इस बात पर भी काफी जोर दिया गया है कि केंद्र द्वारा पर्याप्त वैक्सीन नहीं उपलब्ध कराई गई है. वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन की किल्लत को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार से हाईकोर्ट ने कुछ सवाल पूछे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करते हुए यह बताने के लिए कहा है कि वह वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके लोगों को 6 हफ्ते की सीमा समाप्त होने से पहले दूसरी खुराक मुहैया करा सकते हैं। अदालत ने राजधानी में Covaxin और covidshield की दोनों खुराक उपलब्ध कराने का अनुरोध करने वाले दो याचिकाओं पर केंद्र को भी नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़े : दिल्ली : नई आबकारी नीति पर दिख रही सियासी हलचल, क्या है मामला?
केंद्र से की थी अपील
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से टीके खरीदने और राज्यों को बांटने की अपील की थी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भारत ने अपना टीकाकरण अभियान 6 महीने की देरी से शुरू किया है उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर के देशों ने अपने लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर दिया था लेकिन भारत में अपनी जनता को टीका लगवाने की वजह टीके विदेश भेज दिए गए अगर हमने टीकाकरण अभियान पहले शुरू कर दिया होता तो हम संक्रमण की दूसरी लहर में बहुत से लोगों को बचा सकते थे।