
12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले का मनीष सिसोदिया ने किया स्वागत, कहा….
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया,जिसके बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले का स्वागत किया है । उन्होंने कहा है कि यही सही समय है जब हमें भविष्य की परीक्षाओं को लेकर रणनीति बनानी चाहिए हमारे पास 1 साल है और जैसी अभी की स्थिति है उसे देखकर तो अगले साल भी कुछ ऐसे ही हालत रहने की संभावनाएं लग रही है।
परीक्षा कराने की जिद्द पड़ती बहुत भारी
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा थी हम परीक्षा रद्द होने के फैसले का पूरी तरह से स्वागत करते हैं हम शुरु से ही परीक्षा रद्द कराने के समर्थन में थे इस वक्त परीक्षा कराने की जिद्द काफी भारी पड़ सकती थी यह फैसला डेढ़ करोड़ बच्चों के हित में लिया गया है कोरोना काल में यह विकल्प बहुत बेहतर है।
यह भी पढ़े : 10वीं के रिजल्ट को लेकर हाईकोर्ट ने CBSE व केंद्र सरकार से मांगा जवाब

रिजल्ट के फार्मूले पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री ?
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जब बच्चों की परीक्षा ना कराने के बाद परिणाम तय करने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि स्कूलों के पास क्लास 1 से लेकर 12वीं तक बच्चों की पूरी हिस्ट्री होती है किसी बच्चे की क्षमता को परखने के लिए जो बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसके साथ ही अगर परिणाम जारी करने हेतु 9वीं 10वीं 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के आधार पर उनका मूल्यांकन करके अंक दे सकते हैं। वही स्कूल खोले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर हम अभी कुछ नहीं कह सकते।