
मध्यप्रदेश में करोना से मिल रही राहत, 1 दिन में 1078 मामले आए सामने
मध्य प्रदेश अब पहले से ज्यादा तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाजे से स्वस्थ होता नजर आ रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली लहर से ही प्रभावित रहे मध्य प्रदेश में पिछले दिन 1078 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 4000 से ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं ऐसे में मध्यप्रदेश के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण काफी ज्यादा हावी रहा था और दूसरी लहर में राज्य के अंदर कई प्रकार से स्वास्थ्य सेवाएं भी ध्वस्त होती नजर आई थी।

बीते 18 मार्च के बाद से यह पहला मौका है जब 1 दिन में इतने कम मामले दर्ज किए गए हो वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट 96 फीसद से ज्यादा हो गया है अलीराजपुर में पिछले 1 दिन में एक भी मामला सामने नहीं आया है इतना ही नहीं सूबे के 52 में से 36 जिलों में ऐसा है यहां सिंगल डिजिट में पॉजिटिव केस हैं।
यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश : दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अब तक 700000 से ज्यादा लोग संक्रमित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब तक 7.80 लाख से ज्यादा मामले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 700000 से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 8000 से ज्यादा लोगों की दुखद मौत हुई है वहीं अगर वैक्सीन की बात की जाए तो राज्य में अब तक 1,11,67,304 वैक्सीन डोज भी लग चुकी हैं।