
‘भारत महान नहीं बदनाम है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान
हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना को इंडियन वेरिएंट बताने पर काफी चर्चा में रहे इस पर राजनीति भी काफी चरम सीमा की होती देखने को मिली आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि भारत महान नहीं भारत बदनाम है जिसके बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते हैं.
यह भी पढ़े : लॉकडाउन में सट्टेबाजी कर रहे 27 लोगों को पुलिस ने,5.38 लाख से ज्यादा की रकम बरामद

भारत की छवि को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने कहा कि भारत की छवि इतनी बिगड़ी हुई है कि मैं तो कह रहा हूं भारत महान नहीं बदनाम है सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते हैं.
मुझे न्यूयॉर्क से किया गया फोन
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे किसी ने न्यूयॉर्क से फोन किया कि भारत के लोग जो टैक्सी चलाने वाले हैं उनकी टैक्सी में कोई बैठने को भी तैयार नहीं है ऐसा बदनाम किया है कि अपने देश को साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी कहते थे कि हमने कोरोना की लड़ाई जीत ली है कहते थे कि हम विश्व की फार्मेसी है पर आज कह रहे हैं कि ग्लोबल टेंडर निकाल लो.
यह भी पढ़े : लॉकडाउन में सट्टेबाजी कर रहे 27 लोगों को पुलिस ने,5.38 लाख से ज्यादा की रकम बरामद
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने कोविड-19 महामारी को लेकर कमलनाथ के खिलाफ लोगों में भय फैलाने के आरोप में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने कमलनाथ के खिलाफ धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत यह प्राथमिकी दर्ज की है.