लॉकडाउन में सट्टेबाजी कर रहे 27 लोगों को पुलिस ने,5.38 लाख से ज्यादा की रकम बरामद
शाहदरा जिला पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए लॉकडाउन के दौरान सट्टा खेल रहे 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया ( 27 people betting in lockdown ) . मिली जानकारी की मानें तो यह 27 लोग लॉकडाउन के चलते जुआ खेल रहे थे पुलिस ने बुधवार को तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जिसके बाद 5 लाख से ज्यादा का कैश बरामद हुआ इतना ही नहीं इनके पास से पांच मोटरसाइकिल एक कार ताश की गड्डी और सभी के मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : संक्रमण कम करने के लिए रायपुर के प्रमुख बाजारों में कोरोना टेस्ट शुरू
कहां हो रहा था जुआ
मिली जानकारी की माने तो शाहदरा जिले में दो जगह सीमा पर और एक जगह ज़ीटीवी एंक्लेव में जुड़वा खिलाया जा रहा था पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी जिसके बाद शहादा जिला पुलिस उपायुक्त आर साथिया सुंदरम ने बताया कि सीमापुरी थाने को सूचना मिली थी जिसके बाद कार्यवाही की गई और 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : संक्रमण कम करने के लिए रायपुर के प्रमुख बाजारों में कोरोना टेस्ट शुरू
सूचना मिलने के पुलिस ने यहां छापेमारी कर पंद्रह लोगों को रंगे हाथों दबोचा। इनके पास से 4.73 लाख, जुए की पर्चियां, पांच बाइक, एक कार, ताश की 12 गड्डियां बरामद हुई। पूछताछ के दौरन इन लोगों ने बताया कि नीरज उर्फ निंजू नाम आरोपी यहां जुए का अड्डा चला रहा था।