
भोपाल के वैज्ञानिकों ने बनाई ऐसी कोरोना किट, सिर्फ 1 मिनट में कोरोना की जांच कर देगी
मध्य प्रदेश के वैज्ञानिकों ( Scientists of Bhopal ) ने कोरोना जांच करने के लिए एक ऐसी की तैयार की जिसके द्वारा अब खून की जांच से भी कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सकता है। खास बात यह है कि यह किट मात्र 1 मिनट में संक्रमण का पता लगाया जा सकता है। इस किट के प्रयोग के नतीजे अब तक अच्छे आए हैं। विज्ञानियों के मुताबिक ट्रायल पूरा होने के बाद इस किट के उत्पादन की जिम्मेदारी किसी शासकीय संस्थान को ही सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप

किसने बनाई किट ?
कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए यह किट भोपाल स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और बेंगलूर स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार की है यह रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक पर काम करेगी।
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप
विज्ञानियों ने किट का नाम यूनिवर्सल मल्टीपल एंगल रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (यूमार्स) रखा है। गौरतलब है कि अब तक गले और नाक से स्वाब का सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच की जाती थी। गले से लिए जाने वाले सैंपल की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन का समय लगता है।