
लॉकडाउन के चलते रोजगार देने में मध्य प्रदेश सबसे आगे, प्रवासी मजदूरों को मिला फायदा
लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा समस्याएं मजदूरों और रोज कमाने वाले लोगों को हुई है ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक मदद इन लोगों को मुहैया कराई गई है जिसमें मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh leads ) का नाम सबसे आगे है मेरी जानकारी की माने तो मध्य प्रदेश को इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है यह बात सीएमआईई की रिपोर्ट में सामने आई है।
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी की संख्या मैं भी वेतन बढ़ोतरी होती देखी गई है दरअसल, रोजगार देने के मामले में मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, प्रदेश में बेरोजगारी दर 1.4 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। जबकि पहले स्थान पर असम को शामिल किया गया है। कोरोना काल में लॉकडाउन के बावजूद मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है उनके नेतृत्व में युवाओं को रोजगार देने के मामले में देश के दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश का नाम दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप
सेंटर फॉर मोनेट्री इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों की मानें तो मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर 1.4 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। पहले स्थान पर 0.2फीसदी के साथ असम को रखा गया है जबकि मध्य प्रदेश और मेघालय 1.4 बेरोजगारी दर के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हुए हैं।