ट्विटर के गुरुग्राम दफ्तर में दिल्ली पुलिस ने दी दस्तक, क्या है मामला ?
कांग्रेस टूलकिट मामला सोशल मीडिया से उठकर बहुत आगे बढ़ चुका है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी पर टूल किट बनाने का आरोप लगाया गया था साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा इसका एक पेज भी शेयर किया गया था जिसको ट्विटर ने मैनिपुलेटेड मीडिया टैग दिया था उसके बाद से यह मुद्दा काफी तूल पकड़ने लगा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम कर रही है।
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा
जांच के चलते दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरुग्राम और लाडो समय के दफ्तर में दस्तक दी पुलिस ने ट्विटर को नोटिस देकर जवाब भी मांगा था दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के करीब 6 सदस्य लाडो समय स्थित ऑफिस पहुंच गए लेकिन वहां उन्हें कोई नहीं मिला जिसके बाद गुरुग्राम के हरिजन प्लाजा में भी स्पेशल सेल की टीम पहुंची और वहां सिक्योरिटी गार्ड से ऊंची इमारत में ट्विटर के कार्यालय का पता पूछा लेकिन उसे कोई जानकारी इस मामले में नहीं थी।
टि्वटर इंडिया के एमडी का जवाब अस्पष्ट है.
सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम की कानूनी नोटिस को तामील कराने ट्विटर कार्यालय दिल्ली पुलिस पहुंची यह एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है क्योंकि पुलिस की यह टीम जाना चाहती थी कि कौन अधिकृत व्यक्ति है जिसे नोटिस सर्व कराया जाना है दिल्ली पुलिस का यह भी कहना है कि टि्वटर इंडिया के एमडी का जवाब बेहद अस्पष्ट है.
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा
टैग हटाने के लिए दी गई थी नोटिस
सरकार ने ट्विटर से कहा है कि यह मीडिया टैग हटा दे क्योंकि मामला अभी लंबित है. सूत्रों के अनुसार, जांच ही सामग्री की सत्यता का निर्धारण करेगी न कि ट्विटर. सरकार ने ट्विटर से जांच की प्रक्रिया में दखल नहीं देने को कहा है.