![](/wp-content/uploads/2021/05/dtc-buses-sixteen_nine-780x470.jpg)
डीटीसी ने किया बड़ा खुलासा, 8 लाख़ श्रमिकों ने छोड़ी दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था जिसके बाद से लॉकडाउन सफलतापूर्वक चल रहा है हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन को 1 हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है जिसके बाद लोगों ने 31 मई को खुलेगा जानकारी है कि धीमे-धीमे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । इसी के चलते एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान यानी करीब 4 हफ्तों में आठ लाख से ज्यादा मजदूरों ने पलायन किया है इस बात की पुष्टि स्वयं दिल्ली परिवहन निगम के आंकड़ों ने की है।
![DTC made big disclosure](/wp-content/uploads/2021/05/dtc-buses-sixteen_nine-1024x576.jpg)
हैरान करने वाली बात यह है कि पहले एक हफ्ते में ही पौने चार लाख मजदूर दिल्ली छोड़ चुके थे पलायन पर विराम लग गया हो ऐसा भी नहीं है लगातार पलायन किया जा रहा है 19 अप्रैल को दिल्ली में 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया था जिसके बाद लगातार चार बार लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है ।
19 से लेकर 14 मई के बीच आठ लाख से अधिक मजदूर दिल्ली छोड़ चुके हैं इसमें तीन लाख से अधिक मजदूर पहले हफ्ते में ही दिल्ली छोड़ चुके थे इसके अलावा आंकड़ों में इस बात को भी दर्शाया गया है कि आंकड़ों में कमी होते हुए दूसरे सप्ताह में 2,12,448, तीसरे सप्ताह में 1,22,490 और चौथे सप्ताह में 92,490 मजदूरों ने अपने घरों का रुख किया है।
क्या है डीटीसी की रिपोर्ट?
डीटीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवहन निगम ने पड़ोसी राज्यों विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के साथ आठ लाख से अधिक मजदूरों को बिना किसी परेशानी के घर पहुंचाया है। लॉकडाउन के दौरान अंतरराज्यीय सेवाओं के तहत 21,879 बस ट्रिप लगाई गई हैं।