![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-23-at-9.27.54-PM-780x470.jpeg)
18 दिनों से फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर के हत्या के आरोपी ओलंपिक चैंपियन सुशील कुमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हत्या के मामले में सुशील कुमार काफी दिनों से फरार चल रहे थे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 18 दिनों बाद सुशील कुमार और उसके साथी अजय को दिल्ली के ही मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है दोनों आरोपी 4 मई को देर रात हुई घटना के बाद से फरार थे जिसके बाद पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए ₹100000 का सुशील कुमार पर इनाम रखा था।
![Wrestling wrestler Sushil](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-23-at-9.27.54-PM-1024x691.jpeg)
हैरान करने वाली बात यह है गिरफ्तार होने के बाद भी पहलवान सुशील कुमार के चेहरे पर थोड़ा सा भी ख्वाब देखने को नहीं मिला, गिरफ्तारी के बाद सुशील कुमार की पहली फोटो में उनके चेहरे पर थोड़ी सी भी परेशानी और पछतावा देखने को नहीं मिल रहा है दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी की मानें तो 23 साल के सागर राणा की हत्या के मामले में सुशील कुमार और अजय रविवार सुबह दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किए गए हैं पूरे मामले में इंस्पेक्टर शिव कुमार के निर्देशन में स्पेशल सेल की टीम ने दो वांछित लोगों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पहलवान सुशील कुमार और उसके साथ अजय और सुनील के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस ने की थी ताबड़तोड़ छापेमारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहलवान सागर के हत्या के मामले में पुलिस ने केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा और पंजाब के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी दिल्ली के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा लेकिन सुशील के उत्तराखंड जाने की जानकारी सामने आई उसके बाद दिल्ली पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए दूसरे राज्यों में दबिश देने लगी लेकिन अंत में पहलवान सुशील कुमार दिल्ली से ही गिरफ्तार किए गए।