दिल्ली में अब तक ब्लैक फंगस के 300 मरीज भर्ती, 12 की गई जान
राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइक्रोसिस के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं इस बीमारी की चपेट में आ रहे लोग आए दिन दर्ज हो रहे हैं मिली जानकारी की मानें तो रविवार को दिल्ली सरकार के GTB हॉस्पिटल में 41 black fungus के मरीजों को भर्ती किया गया जिसके बाद दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले बढ़कर 300 से ज्यादा हो चुके हैं इनमें 12 लोगों की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
कई राज्यों में घोषित महामारी
दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा निर्देशक डॉ बीएल शेरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां अभी ब्लॉक फंगस के 41 मरीज पाए गए हैं उन्होंने यह भी बताया कि अभी राजधानी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के मरीजों को फिलहाल भर्ती नहीं किया जा रहा है यहां मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निर्देशक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उनके यहां 35 मरीज की भर्ती बताई है जिनमें से 20 शनिवार को और 15 रविवार को दाखिल हुए हैं.
12 की मौत
वही जानकारी अभी सामने आई है ब्लैक फंगस बीमारी से दिल्ली में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है कई राज्यों ने इस को महामारी घोषित कर दिया है। वही देश का हर राज्य इस बीमारी को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करता नजर आ रहा है।
दिल्ली के अस्पतालों में ब्लैक फंगस
एम्स में 150
सर गंगाराम (78)
लोकनायक (35)
गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) 41
बीएलके ( 12)
अपोलो ( 12)
लेडी हार्डिंग (2)
आकाश अस्पताल में तीन मरीज भर्ता हैं।