Lifestyle

घर पर बनाएं सूजी के स्वादिष्ट रसगुल्ले, बिल्कुल छेना वाला स्वाद

कोरोना वायरस संक्रमण का समय चल रहा है ऐसे में लोग बाहर का खाने से हिचकी जा रहे हैं लेकिन ऐसे में भी स्वाद प्रेमी अब मायूस नहीं रहेंगे क्योंकि हम आपको आज ऐसी टिप्स देने वाले हैं जिससे आप घर पर ही स्वादिष्ट रसगुल्ले बना सकते हैं उसके लिए आपको छेना बनाने के लिए भी झंझट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि सूजी से किस तरीके से आप रसगुल्ले बना सकते हैं आपके घर में कोई मेहमान आ गया हो या फिर आपका मन मीठा खाने का कर रहा है ऐसे में सूजी के रसगुल्ले आपको जल्द बनकर आप की प्लेट में सजके आपके पेट में जाने के लिए तैयार रहेंगे।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी 

Make delicious semolina rasgulla

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी 

वैसे तो रसगुल्ले ज्यादातर आप लोगों ने छीने के ही देखे होंगे लेकिन यह जरूरी नहीं है कि रसगुल्ला सिर्फ छेने से बनाया जाए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसी cook है जो आपको नए नए तरीके से रसगुल्ले बनाना सिखाती हूं लेकिन आज हम बात करेंगे सिर्फ सूजी के बने रसगुल्ले के बारे में सूजी के बने रसगुल्ले बिल्कुल छेने की तरह सॉफ्ट होते हैं उन्हें खाने के बाद आपको इस बात का जरा सा भी फर्क महसूस नहीं होगा कि आपने रसगुल्ले छेने से बनाए हैं या फिर सूजी से।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी 

सूजी आपको अपने घर में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी इसके लिए आपको ज्यादा झंझट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और चासनी आप गुड या चीनी की भी बना सकते हैं सूजी के रसगुल्ले सबसे जल्दी तैयार होने वाली स्वीट डिश में आ जाएगा।

तो चलिए जानते हैं कि कैसे बना सकते हैं सूजी के रसगुल्ले ?

सामग्री :
1 कप सूजी
देसी घी -2 बड़ा चम्मच
दूध -1 बड़ी कटोरी
चीनी -3 बड़ी चम्मच
ड्राई-फ्रूट्स आधा कप बारीक कटे

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी 

सारी सामग्री को एक साथ इकट्ठा करने के बाद आपको सबसे पहले सूजी के रसगुल्ले बनाने के लिए हल्की आंच पर एक पैन में दूध में चीनी मिलाकर उबाल नहीं है इसके बाद इसे गर्म होने के बाद इसमें सूची डालकर हल्के हाथों से चलाते रहना है। अगर आप हो जी को हल्के हाथों से चलाएंगे नहीं तो सूजी इकट्ठा होकर गांठ बन जाएगी जो आपके रसगुल्ला को खराब कर देगी साथ ही टाइट रसगुल्ले बनके निकलेंगे।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी 

अब तैयार किए गए मिश्रण को तब तक चलाते रहें जब तक सूजी पूरी तरह से गाड़ी ना हो जाए इसके बाद इसे ठंडे होने के लिए हाथों से चिपकाकर इसमें ड्राई फ्रूट्स मिला दे। ड्राई फ्रूट्स में जाने के बाद इसको थोड़ी देर छोड़ दें और पानी चीनी मिलाकर चासनी बनाने के लिए रख दें एक बार रसगुल्ला की चासनी तैयार हो जाए उसके बाद आप रसगुल्ला को चाशनी में डालकर अच्छी तरह पका लें अब ड्राइफ्रूट्स और केसर ऊपर से डालकर अपनी प्लेट में सजाएं और सर्व करें।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: