
वैक्सीन की एक करोड़ डोज के लिए राजस्थान सरकार ने कंपनी से मांगी प्रस्ताव
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से जीत के लिए जरूरी वैक्सीन की कमी को देखते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने ग्लोबल टेंडर जारी करने का फैसला लिया था जानकारी सामने आई थी कि राजस्थान की गहलोत सरकार रूस और यूएस की बनी हुई वैक्सीन ग्लोबल टेंडर के तहत खरीदेगी वही अब राजस्थान की गहलोत सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों से 20 तारीख तक प्रस्ताव देने के लिए कहां है जानकारी की माने तो सरकार द्वारा अभी फिलहाल एक करोड़ दो के लिए प्रस्ताव मांगा गया है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी

राजस्थान सरकार ने निकाला शॉर्ट टर्म टेंडर
18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीकाकरण में शामिल करने के लिए वैक्सीन का इंतजाम किया जा रहा है वही अब राजस्थान की सरकार ने आजशॉर्ट टर्म टेंडर निकाला है, जिसमें 20 मई तक कंपनियों को अपनी-अपनी बिड ईमेल के जरिए सबमिट करने के लिए कहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के अंदर अभी सिर्फ तीन वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है जोकि भारत सरकार की ड्रग कंट्रोल इन जर्नल ऑफ इंडिया ने मंजूर की हुई है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी
मंजूर की हुई इन वैक्सीन में से दो वैक्सीन का उत्पादन भारत के अंदर ही किया जा रहा है जिसमें दो बड़ी कंपनियां भारत बायोटेक और सिरम इंस्टीट्यूट का नाम है जबकि तीसरी वैक्सीन रूस से बंद कर भारत आ रही है नेशनल हेल्थ मिशन के निर्देशक सुधीर कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने विदेशी वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए यह टेण्डर किया है, जो कंपनी हमें जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी, उसी से वैक्सीन लेने की योजना है।