उत्तराखंड : गरमपानी में टीकाकरण के लिए बुजुर्गों ने पैदल तय की 16 km की दूरी
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को रोजाना ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अब गांव के बुजुर्ग भी बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं। रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे गांव से करीब आठ किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर कई बुजुर्ग सीएचसी गरमपानी में टीकाकरण को पहुंचे। टीकाकरण होने के बाद एक बार फिर वापस ही पैदल दूरी नापी।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : पिछले 24 घंटे में 5541 नए केस आए सामने,168 की गई जान
सुदूर गांवों से अब टीकाकरण के लिए लोग अस्पतालों तक पैदल ही दूरी नापने लगे हैं। वाहनों की आवाजाही कम होने से रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे बोहरा गांव के करीब दस से ज्यादा बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष पैदल ही वैक्सीनेशन के लिए सीएचसी गरमपानी को निकल पड़े। अस्पताल पहुंचने के बाद एक-एक कर सभी ने टीकाकरण कराया। नियमानुसार अस्पताल में कुछ देर ठहरने के बाद एक बार फिर सभी ग्रामीण पैदल ही गांवों को रवाना हो गये।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: आज से प्रदेशभर में लगी पाबंदी, कोरोना कर्फ्यू का दिखेगा असर
ग्रामीणों के अनुसार वाहनों की आवाजाही काफी कम हो चुकी है इसलिए उन्होंने पैदल ही अस्पताल पहुंचने की ठान ली। आने जाने में करीब सोलह किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी। ग्रामीणों ने अन्य गांवों के लोगों से भी टीकाकरण कराए जाने तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को नियमों का पालन करने का आह्वान किया है।
वहीं कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में यह सप्ताह काफी अहम माना जा रहा है। कर्फ्यू में सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। इस सप्ताह भी यदि केस कम नहीं होते हैं तो प्रदेश सरकार पर प्रदेशभर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का दबाव बनेगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कोविड कर्फ्यू मंगलवार की सुबह छह बजे से शुरू हो गया है।