
केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, ‘दिल्ली सरकार को रोजाना 700 मेट्रिक टन दें ऑक्सीजन
राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है वही ऑक्सीजन का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है आपकी जानकारी के लिए बता देंगे दिल्ली सरकार द्वारा सही प्रबंध किए जा रहे हैं जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके वहीं केंद्र सरकार से भी सरकार को काफी सहयोग मिल रहा है, इसके बावजूद ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी होने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कोरोना की आ सकती है तीसरी लहर, आप भी सतर्क रहें: एम्स निदेशक

अब सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने केंद्र सरकार को ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी करने के लिए आदेश दिए हैं मिली जानकारी की माने तो राज्य सरकारों द्वारा ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाकर भेजने की मांग की जा रही है। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली सरकार की ऑक्सीजन आपूर्ति पर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र पर सख्त टिप्पणी की।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कोरोना की आ सकती है तीसरी लहर, आप भी सतर्क रहें: एम्स निदेशक
सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने की सख्त टिप्पणी
ऑक्सीजन की अपूर्ति करने के लिए दायर याचिका पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि बीते दिन आपने हलफनामा दिया था कि 700 एमटी ऑक्सीजन सप्लाई किया गया है, हम साफ कर देना चाहते हैं कि दिल्ली को हर रोज़ 700 एमटी ऑक्सीजन मिलना चाहिए, सिर्फ एक दिन के लिए ही नहीं। हमें सख्त फैसला लेना पर मजबूर ना करें