Career

ITI क्या है, कैसे करें इसकी पढ़ाई

ITI क्या है? क्या आपने पहले कभी ITI के बारे में सुना हुआ है? लोग अक्सर ITI और IIT में confuse हो जाते हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि दोनों ही शब्दों में सिर्फ I की placement अलग अलग है. वैसे दोनों में काफी बड़ा अंतर है.

माना की दोनों ही Technology Field से सम्बंधित हैं. लेकिन जहाँ IIT एक premier technology institute हैं जो की B.Tech, M.Tech और PhD जैसे research oriented चीज़ें पढाई जाती है. वहीँ ITI एक Training Institute हैं जहाँ पर theory subjects के मुकाबले practicals पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. वहीँ इसमें engineering और non-engineering technical fields के training प्रदान की जाती है.

यह भी पढ़ें : आप भी बनना चाहते हैं अच्छा धावक, इन बातों का रखें ध्यान  

अक्सर आपने सुना होगा की students 10th के बाद या 8th के बाद जिन्हें की ज्यादा जरुरत नौकरी की होती है वो आगे के पढाई के बदले में ITI Course करना ज्यादा पसदं करते हैं. ऐसा शायद इसलिए क्यूंकि ITI एक job specific course होता है जो की students को जल्द ही Market ready बना देता है.

ITI इंडिया में सबसे लोकप्रिय वोकेशनल कोर्स है और फेमस होने का सबसे बड़ा कारण है कि इसे 8th क्लास के बाद भी किया जा सकता है। Directorate General Of Employment and Training ने युवाओ के लिए स्किल और वोकेशनल ट्रैंनिंग Institutes को पुरे देश में लागु किया, ताकि आप इस इंस्टीटूट्स से trained होकर अपने लाइफ को एक नया मोड़ दे सके।

ITI में आपको वोकेशनल ट्रैंनिंग और डेवलपिंग स्किल प्रोवाइड कराया जाता है ताकि आप अपने सिलेक्टेड फील्ड में एक अच्छा trainee हो सके, यहाँ ज्यादातर theoretical के वजाय practical पर विशेष ध्यान दिया जाता है क्योकि practice से ही इन्सान महान बनता है.

यह एक ऐसा इंडस्ट्री है जिसमे करियर ग्रोथ की संभावनाएं बहुत अधिक होती है. आठवीं पास विद्यार्थी इस इंडस्ट्री का लाभ आसानी से उठा सकता है. ITI course सरकारी या गैर सरकारी दोनों संस्थानों से किया जा सकता है. आठवी या दसवी पास विद्यार्थी ITI से डिप्लोमा कर बेहतर करियर स्थापित कर सकते है.

अगर प्राइवेट इन्टीटूट्स के बारे में बात की जाए तो कुछ ऐसे इंस्टीटूट्स है जो एडमिशन के लिए एंट्रेंस का आयोजन करते है और कुछ ऐसे भी है जो डायरेक्ट एग्जाम के मार्क्स के आधार एडमिशन ले लेते है।

ITI में एडमिशन लेने वाले candidates के लिए कुछ Age Rules बनाये गए है जिसे आपको जानना बेहद जरुरी है, ITI के लिए Minimum Age Limit 14 Years है और Maximum Age 40 Years है। लेकिन Ex-Servicemen और War Widow के केसेस में 5 Years टाइम पीरियड बढ़ा दिया जाता है।

  • मेरिट के आधार पर एडमिशन संभव है.
  • एंट्रेंस एग्जाम अनिवार्य है
  • सरकारी फिल्ड में एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य होता है.
  • आयु सीमा 14-40 वर्ष
  • विशेष अवस्था में पांच वर्ष तक आयु बढ़ाया जा सकता है.

आईटीआई में अप्लाई कैसे करे

  • अपने राज्य के अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  • वेबसाइट में अकाउंट बनाए
  • फिर लॉग इन करे
  • उसके बाद कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन आइकॉन पर क्लिक करे
  • योग्यता एवं पसंदिता कोर्स के अनुसार फॉर्म भरे
  • आवश्यक डाक्यूमेंट्स उपलोड करे
  • फॉर्म भरने के बाद पुनः चेक करे और सबमिट कर दे
  • सबमिट किए हुए फॉर्म की रेसिप्त प्रिंट कर ले
  • नए जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करते रहे
  • जब तक रजिस्ट्रेशन कांफोर्म होने की नोटिफिकेशन न मिले

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • आठवी, दसवी या 12वी की मार्कशीट
  • Govt ID प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि
  • जाती, निवास आदि सर्टिफिकेट
  • बैंक डिटेल्स
  • राशी भुकतान करने के लिए एड्रेस, जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि.
  • एवं अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स

ITI कोर्स फीस

ITI कोर्स फीस स्टेट और Trades पर आधारित होता है आप जिस ट्रेड्स के साथ जाते है उसी के अनुसार कोर्स फीस तय होता है. सामान्यतः अगर आप Engineering Trades के साथ जाते है तो Government या Private फिल्ड में 2,000 से 12,000 रूपये के बिच और Non-Engineering के साथ 4,000 से 10,000 के बिच फ़ीस देना होता है.

विद्यार्थी अक्शर पूछते है ITI कोर्स फीस क्या होता है या कितना होता है, उनको बता दू, आप सरकारी विभाग के मदद से एंट्रेंस एग्जाम दे कर, आप कम लागत में ही ITI कोर्स कर सकते है, अपने नजदीकी संसथान से संपर्क कर, पता कर सकते है या ऑनलाइन, कोशिश करे की सरकारी संस्थान से ही आपकी ITI कोर्स पूरा हो.

ITI कोर्स फ़ीस ट्रेड्स के अनुसार

  • Engineering Trades से सरकारी सेक्टर में फ़ीस 2 हजार से 10 हजार तक
  • Engineering Trades से प्राइवेट सेक्टर में फ़ीस 20 हजार से 60 हजार तक
  • Non-Engineering Trades से सरकारी सेक्टर में फ़ीस 4 हजार से 15 हजार तक
  • Non-Engineering Trades से प्राइवेट सेक्टर में फ़ीस 15 हजार से 60 तक

ITI कितने प्रकार के होते है? (Types of ITI in Hindi)

ITI में सामान्यतः दो Trades होते है Engineering Trades और Non-Engineering Trades, जिसे 10th या 12th के बाद किया जा सकता है। दोनों ट्रेड्स डिप्लोमा और ग्रेजुएट लेवल पर मौजूद होते है आप किसी एक कोर्स का चुनाव कर सकते है. निचे कुछ Trades का लिस्ट दिया जा रहा है जिससे आपको समझने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें : सायना नेहवाल ऐसे बनीं स्टार प्लेयर, भारत का नाम किया रोशन  

ITI कम्पलीट करने बाद आपके पास दोनों तरह options available होते है आप चाहे तो Government फील्ड या प्राइवेट सेक्टर में जा सकते है, करियर स्कोप दोनों में बहुत ही ज्यादा है। प्राइवेट फील्ड को पसंद करते है तो इसमें जॉब्स आसानी में मिल जाता है क्योकि ITI एक एडवांस Certification है जिसका स्पेशल vacancy ITI Holder के लिए प्राइवेट कंपनी में होता है।

एक registrated Institutes से आप ITI किए हुए है तो आपके पास Government जॉब पाने का एक सुनहरा अवशर है। Indian Railways में ITI Holder के लिए Vacancy निकलती है जिसमें आप Apply कर सकते है और एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके एक गवर्नमेंट जॉब पा सकते है। इसके अलावा Public Sector Units, Government Department तथा Defence सेक्टर में भी आप अप्लाई कर सकते है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: