
Work-from-home के चलते बड़ा पति पत्नी में कलेश, तलाक की आई नौबत
कोरोना वायरस महामारी के दौर में जब लोग घरों से बाहर ऑफिसों तक नहीं जा सकते हैं तो वर्क फ्रॉम होम ( Work-from-home ) ही एकमात्र ऐसा साधन बसता है जिससे जीविका को जिंदा जला जा रहा है आपको बता दें कि करो ना काल में work-from-home का कल्चर काफी तेजी से उठा है देश और दुनिया में घरों से काम करने का प्रचलन बढ़ गया है इतना ही नहीं काम के साथ-साथ लोग परिवार के साथ भी सुखद समय बिता रहे हैं।

लेकिन ऐसा हर जगह नहीं हो रहा है कुछ जगह वर्क फ्रॉम होम के चलते लोगों में विवाद बढ़ रहे हैं मध्यप्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां घर से काम करने के दौरान पति पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे इतना ही नहीं पति पत्नी के बीच मारपीट और विवाद कितना बढ़ता जा रहा था कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
मिली जानकारी की मानें तो मध्यप्रदेश के भोपाल की फैमिली कोर्ट में अभी तक 13 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं फैमिली कोर्ट की काउंसलर से मिली जानकारी की माने तो पति के work-from-home के कारण महिलाओं को मारपीट का सामना करना पड़ रहा है इस कारण महिलाओं ने तलाक का प्रकरण लगाया है ऐसे एक दर्जन से ऊपर मामले फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग पर चल रहे हैं कुछ मामलों में घर से काम कर रही महिलाओं को पति काम छोड़कर घर देखने के लिए दबाव बना रहे हैं।