
दिल्ली सरकार बोली हमारे पास स्टॉक नहीं, वैक्सीन लगाना मुश्किल
देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है जिसके तहत अब 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जा रहा है। लेकिन राजधानी दिल्ली में सरकार ( Delhi gov ) ने जो बयान दिया है उसके अनुसार दिल्ली में टीकाकरण अभियान में काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल एक मई से तीसरे चरण के वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारे पास वैक्सीनेशन के लिए दवाओं का स्टॉक पर्याप्त नहीं है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन अभियान में हमें वैक्सीनेशन के लिए अब तक कोई शिड्यूल नहीं मिला है. इस दौरान सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोना की हालात को लेकर भी जानकारी दी.
हमारे पास वैक्सीन नहीं
चलाए जा रहे तीसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारे पास फिलहाल वैक्सीन नहीं है वैक्सीन खरीदने को लेकर कंपनियों से हमारी बातचीत हो रही है जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी हम इसकी जानकारी आप सभी को दे देंगे सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 25,986 पॉजिटिव मामले सामने आए थे.