
पटना की यह मां बेटी रोजाना 100 कोरोना मरीजों को करा रही हैं भोजन
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में कई जिंदगी फंसी हुई है जिनमें से कुछ को तो इलाज मिल पा रहा है और कुछ को इलाज तो क्या भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा है, लेकिन पटना के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के संकट के बीच कई लोग को रोना से जूझ रहे मरीजों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे लोगों में से ही एक है पटना की माँ-बेटी ( mother daughter )

हर व्यक्ति अपनी अपनी क्षमता के हिसाब से लोगों की मदद करते दिख रहे हैं आपको बता दें पटना के जाने-माने विमेंस कॉलेज में फिजिक्स की हेड अपराजिता कृष्णा लोगों की मदद कर रही है अपराजिता उनकी बेटी कृतिका भी लोगों की मदद के लिए आगे है, वह भी एक प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर है। दोनों मां-बेटी कोविड संक्रमित मरीजों के घर तक मुफ्त में खाना पहुंचाती हैं।
दोनों मां बेटी के कामों की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है, इस बात में कोई शक नहीं है की बढ़ती कालाबाजारी और समाज द्रोहियों के बीच अभी भी इंसानियत जिंदा है. एक समाचार अखबार के अनुसार कृष्णा ने कहा कि मुझे खाना बनाने का शौक है इस महामारी के दौर में यह मेरे लिए चिकित्सकीय काम कर रहा है। मेरे परिवार के कुछ लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे, उनके लिए मैं खाना बनाती थी और ड्राइवरे से खाना भिजवाती थी।