
राजस्थान के कई हिस्सों में बड़ा तापमा, कुछ समय आंधी की संभावनाएं
राजस्थान भी बाकी राज्यों की तरह कोरोना वायरस संक्रमण की मार झेल रहा है आपको बता दें कि कोरोना वायरस की लहर राजस्थान में काफी व्यापक होती जा रही है इसके साथ ही राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान ( temperature ) भी बढ़ता नजर आ रहा है राजस्थान के अधिकतर भागों में भी तो 24 घंटे के अंदर तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया।

मौसम विभाग से मिली जानकारी की माने तो आने वाले 48 घंटों के अंदर राजस्थान के कई हिस्सों में तेज हवाएं भी चल सकती है आंधी चलने का अनुमान मौसम विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यक्त किया गया है। मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के ज्यादातर भागों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान ( temperature ) 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावनाएं जताई जा रही है जबकि 30 अप्रैल से तापमान में गिरावट का अनुमान भी जताया गया है वहीं अगर 28 29 अप्रैल की बात करें तो जोधपुर बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं 20- 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।