अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना पॉजिटिव,तिहाड़ जेल में बंद
देश में फैला कोरोना वायरस संक्रमण अब इतना हावी हो चूका है कि तिहाड़ जेल जैसी सुरक्षित जगह पर भी कोरोना वायरस फ़ैल रहा है, आप की जानकारी के लिए बता दें कि तिहाड़ के हाई सिक्योरिटी सेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ( Chhota Rajan ) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है., वहीं जेल प्रशासन के मुताबिक फिलहाल उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
उत्तराखंड: कोरोना के चलते देहरादून में आज और कल साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू, यहां मिलेगी छूट
अंडरवर्ल्ड के डॉन छोटा राजन ( Chhota Rajan ) का कोरोना टेस्ट लक्षण दिखने के बाद करवाया गया जिसकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार को मिली, छोटा राजन के संक्रमित होने के बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को कोरोना जांच करवाने और होम क्वारंटाइन में जाने को कहा गया है। तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने छोटा राजन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।
उत्तराखंड: कोरोना के चलते देहरादून में आज और कल साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू, यहां मिलेगी छूट
उनके मुताबिक फिलहाल उसकी हालत ठीक है और जेल के अस्पताल में ही उसका इलाज चल रहा है। कुछ दिन पहले जेल नंबर दो के इसी सिक्योरिटी सेल में बंद बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन भी कोरोना संक्रमित हो गया था उसका जेल के अस्पताल में इलाज के बाद दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जेल नंबर दो के हाई सिक्योरिटी सेल में दोनों बंद हैं। दोनों की सुरक्षा काफी कड़ी होती है। जेल के कुछ खास कर्मी ही दोनों से मिलते हैं।