यूपी : चाट विक्रेताओं के बीच चले लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आमने-सामने चाट की दो दुकानों के विक्रेताओं के बीच ऐसा विवाद हुआ जो बिगड़कर मारपीट में बदल गया। ग्राहकों को लेकर शुरू हुई यह बहस इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि विक्रेताओं के साथ-साथ उनके कर्मचारियों के बीच भी संघर्ष शुरू हो गया। दुकानदारों की यह लड़ाई सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल जिन दुकानदारों के बीच लड़ाई हुई उनमें से एक का लुक वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन जैसा है। इस लुक की वजह से लोग उनकी लड़ाई पर मीम्स बनाकर मजे ले रहे हैं।
ग्राहक को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल, बागपत के बड़ौत शहर स्थित अतिथि भवन के निकट दुर्गा फ्रूट जूस कॉर्नर और नव दुर्गा चाट भंडार पास-पास में हैं. सोमवार को एक ग्राहक को अपनी-अपनी दुकान पर बुलाने को लेकर दोनों चाट विक्रेताओं के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि चाट विक्रेता और दुकान के कर्मचारी लाठी-डंडे और सरिया लेकर आमने-सामने हो गए. फिर क्या था देखते ही देखते एक-दूसरे पर वार शुरू कर दिए. यह झगड़ा सरेआम और भरे बाजार में हुआ, जिसके बाद अफरातफरी मच गई. ग्राहकों में भगदड़ मच गई. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे को सड़क पर गिरा-गिरा कर मारा. जिसके हाथ जो आया उसी से सामने वाले को पीटा.
मीडियाकर्मी भी घायल
सीओ बागपत मंगल सिंह रावत ने बतायाक कि इस घटना में एक मीडियाकर्मी घायल हो गया जिसका नाम अमित शर्मा है. वह मौके पर घटना को कवर कर रहा था. इस पूरी घटना को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के आठ लोगों को कोतवाली ले गई। उधर, संघर्ष में एक पक्ष के पूर्णवासी, शिवजी और हरेंद्र, अनिल और धनजी, दूसरे पक्ष के विक्की और आशु, नीटू समेत अन्य कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। उधर, इस संबंध में इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है।